Posts

Showing posts from May, 2013

Sochne ki baat hai......

Image
गैर ज़िम्मेदार लोग जहाँ कही भी होते है, वो खुद से ज्यादा दूसरों का नुक्सान करते है.....और पूरी बेशर्मी के साथ अपनी गैर ज़िम्मेदारी को आप पर थोपे हुए, आपके आस पास बने रहते है....ऐसे लोग सिर्फ और सिर्फ आपका इस्तेमाल करके तब तक आपका फायदा उठाना चाहते है जब तक आप उन्हें बर्दाश्त कर सकते है....जब तक आप में उनसे झूझते रहने का माद्दा है....सख्त ज़रूरत है की समय रहते ऐसी नस्ल की पहचान की जाये और इन्हें अपने आस पास भी फटकने का मौका ना दिया जाये....वरना ये दीमक की तरह आपका सब कुछ खा जायेंगे और अंततः आप से पल्ला झाड के अपनी नयी राह चलते बनेगे, फिर दुबारा किसी और का, किन्ही और मायनो में नुकसान करने और उनसे अपना फायदा उठाने !!!!!!

Mehfil

Image
बड़ी शिद्दत से एक अनुभव सबसे साँझा करने का मन कर रहा है....अनुभव कहू या सवाल....ठीक ठीक कुछ तेय नहीं कर पाती....हैरान इस बात से भी हू की जिन्दगी बार बार मुझे ही इतने मौके क्यों देती है अपनी असल झलक दिखाने की या शायद में ही बातो को गौर से सुनने की आदत बना चुकी हू......तो हुआ ये की एक महफ़िल में बैठने का मौका मिला.....गुफ्तुगू कुछ यू चली की एक ऊची जाति की लड़की ने अपनी पसंद से एक नीच जाति के लड़के से शादी कर ली......जिनकी लड़की थी, उस रिश्तेदार ने बहुत गर्व से बताया की उनके घर के छोटे बच्चे के पूछने पर की, “वो दीदी अब घर क्यों नहीं आती”, पहले तो उन्होंने उससे गुमराह किया की ऐसी कोई लड़की कभी खानदान में थी ही नहीं...ज़रूर वो किसी और की शकल से धोखा खा रहा है....छोटे बच्चे ने जब पुरानी एल्बम निकाल के अपनी बात को दुबारा कहना चाहा तो उसे बताया गया की वो लड़की तो मर गयी......और इस तरह एक जिंदा इंसान का वजूद अगली पीढ़ी के लिए खतम कर दिया गया......गलती क्या.....गलती सिर्फ इतनी की एक लड़की ने कैसे हिमाकत की, अपना फैसला लेने की और लेके उससे लागू करने की......और अंततः उस महफ़िल में बैठी लगभग