Sochne ki baat hai......
गैर ज़िम्मेदार लोग जहाँ कही भी होते है, वो खुद से ज्यादा दूसरों का नुक्सान करते है.....और पूरी बेशर्मी के साथ अपनी गैर ज़िम्मेदारी को आप पर थोपे हुए, आपके आस पास बने रहते है....ऐसे लोग सिर्फ और सिर्फ आपका इस्तेमाल करके तब तक आपका फायदा उठाना चाहते है जब तक आप उन्हें बर्दाश्त कर सकते है....जब तक आप में उनसे झूझते रहने का माद्दा है....सख्त ज़रूरत है की समय रहते ऐसी नस्ल की पहचान की जाये और इन्हें अपने आस पास भी फटकने का मौका ना दिया जाये....वरना ये दीमक की तरह आपका सब कुछ खा जायेंगे और अंततः आप से पल्ला झाड के अपनी नयी राह चलते बनेगे, फिर दुबारा किसी और का, किन्ही और मायनो में नुकसान करने और उनसे अपना फायदा उठाने !!!!!!