Anubhav

जीवन में मेरे अनुभवों का संसार बहुत विचित्र  है ! लोगो का करीब आना और छटक कर दूर किसी अँधेरे में गुम हो जाना मानो जीवन की नियति रही है ! जीवन की विडम्बना यही रही की ये काफिला कभी रुका नहीं, कभी अकेली नहीं रही पर कोई दूर तक साथ निभा नहीं पाया ! जगह खाली हुई, फिर भरी, फिर खाली हुई , फिर भरी और इस खाली होने और भरने की प्रक्रिया में हर बार सिर्फ में और में ज़ख़्मी हुई,  में टूटी, में कमज़ोर हुई __________ एक कोमल लता समान ! पर अंतत इस पूरी यात्रा में मेरे अनुभवों का वटवृक्ष बढता गया और मैंने पाया की अब मैंने जीवन यात्रा में चोटिल न होने की कला सीख ली है.........पर क्या सचमुच ?.....कहना कठिन है.....! क्यूकि यात्रा अभी चलायेमान है और में अभी भी सीख रही हु.....:)

Comments

Anonymous said…
u write well .Ur views r from the heart .
gud thought........
Anonymous said…
gud u write from the heart.........
Dil se.... said…
thanks...these r just the general speculations with my viewpoint of course....:)
Jeevan mein jo chaha woh mile to achcha hai , na mile aur bhi achha...
Dil se.... said…
Yes true Deepak..even i believe so everything happens for best...but here i,m not showing any regret...i,m just remembering n sharing the experiences of my life....:)

Popular posts from this blog

gaflat ka kissa.....

scrap of the life....

Happy Women's Day